भीषण तापमान से विद्युत उपकेन्द्रों पर ट्रांसफार्मरों को पानी से किया गया ठंडा
तापमान में वृद्धि से जनजीवन प्रभावित,हीट वेब की संभावना बढ़ी भीषण गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर छाया सियापा
Young Writer, Chandauli: सकलडीहा क्षेत्र में तेज धूम के साथ भीषण गर्मी से जनजीवन काफी प्रभावित है। दोपहर होते ही सड़को पर सियापा पसर जा रहा है। गर्मी से इधर मरीजो की संख्या में भी काफी इजाफा हो गया है। लोगो में उल्टी और दस्त की शिकायत मिल रही है। वही चिकित्सको ने दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे है। भीषण गर्मी के कारण विद्युत उपकेन्द्रों पर बड़ी बड़ी ट्रांसफार्मरों को पानी गिराकर और बोरा भींगाकर ठंडा रखने का प्रयास किया गया।
जून माह में आसमान से शोले गिर रहे है।10 बजे के बाद तो मानो भगवान भास्कर की तीखी धूप से लोगो का बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में शरीर को ठंडक पहुचाने वाले शीतल पेय की बिक्री बढ़ गई है। आम का पन्ना,सिल्फर का शरबत, नींबू पानी से लोग गले को तर कर रहे है। वही सीएचसी अधीक्षक डॉ.संजय यादव ने बताया कि 10 बजे से शाम के 4 बजे तक जरूरी न हो तो घर से न निकले।अगर जरूरी कार्य से निकलना भी हो तो सूती हल्के रंग का कपड़ा पहने। पूरे शरीर को ढककर निकले। गमछे व टोपी का इस्तेमाल करे। साथ घर से भोजन कर निकले और साथ में पानी का बोतल रखे। कही अगर चक्कर या मन भारी लगे तो ठंडी जगह पर बैठ जाय। इसके बाद नजदीकी सरकारी अस्पताल पर जांच और उपचार कराए। इस समय तापमान 43 से 45 डिग्री तक पहुँच रहा है। ऐसे में लगातार लोग बीमार हो रहे है।आलम यह हो गया है कि पहले सीएचसी पर जहां 100 से 125 मरीज आते थे अब 200 से 250 मरीज आ रहे है। अधीक्षक ने बताया कि अगर जरा सावधानी व सतर्कता रखे तो बीमार से दूर रहा जा सकता है।