Young Writer, नौगढ़। खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने मंगलवार को पशु आश्रय केंद्र चकचोइयां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निराश्रित गोवंश को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का स्थलीय परीक्षण कर निर्धारित मानक के अनुरूप पशुओं को स-समय चारा दिए जाने का सख्त निर्देश नियुक्त केयर टेकरों को दिया। कहा कि पानी की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित रखकर मौजूद हौदा भरकर रखें।
परिसर की नियमित साफ सफाई कर गोबर को निर्धारित स्थान पर ही रखे जाने को कहा। मौजूद पशु चिकित्सक डा.कमलेश कुमार सिंह को बताया कि पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण प्रति दिवस करके आवश्यकता के अनुरूप दवा उपचार की तत्काल सुविधा मुहैया कराई जाय। खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय केंद्र चकचोइयां में कुल 36 राशि गोवंश मौजूद पाए गए। चारा की समुचित उपलब्धता रही। गर्मी व लू से पशुओं को बचाने के लिए टीन शेड में ग्रीन नेट लगा हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी डा.पंकज बर्मा सहित विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।