Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति व लोक निर्माण विभाग के सड़को की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त विद्यालयों के वाहन फिटनेस की जांच एवं चालक का स्वास्थ्य परीक्षण तथा सभी व्यावसायिक वाहनों का फिटनेस की जॉच कराया जाय। बिना पंजीकृत वाहनों का चेकिंग कराकर नियमानुसार कार्यवाही किया जाय। किसी भी दशा में बिना फिटनेस के किसी भी स्कूलों द्वारा वाहनों का संचालन न किया जाय अन्यथा की स्थिति में वाहन के साथ संबंधित स्कूल पर भी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। ओवरलोंडिग, गलत नम्बर प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे वाहन, बिना हेलमेट, सिटबेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करना, गलत दिशा में वाहन चलाना नशे की हालत में तथा 18 वर्ष से कम उम्र के वाहन चालकों पर सख्ती से निपटने अभियान चलाकर कार्य को करे।
सड़क के किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहनाें की चेंकिग किया जाय। किसी होटल या ढाबे पर वाहन अवैध तरीके से सड़क पर खड़ा किए गए है तो उनपर सख्त कार्यवाही की जाय। प्रायः देखा जा रहा है कि अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने पर दुर्घटनाए बढ़ रही है। चिन्हित ब्लैक स्पाट पर नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चित करे। ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके ऐसे स्थानों पर जरूरत के अनुसार साइनेज, स्पीड ब्रेकर सहित अन्य जो जरूरी कार्यवाही है उसको करे साथ ही की गई कार्यवाही की सूचना फोटो के साथ उपलब्ध कराए।
DM CHANDAULI ने संबंधित अधिकारियों को अगली बैठक के पूर्व सभी कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के सड़कों की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन सड़को पर कार्य में तेजी लाएं जाने तथा कार्यदाई संस्था को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया की आपस में तालमेल बना के टीम भावना से काम करे। कहा की सड़को पर अवैध अतिक्रमण कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वालो पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वाईके राय आदि उपस्थित रहे।