Young Writer, चंदौली। पूर्व विधायक व सूबे के पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद की अगुवाई में शनिवार को भारत मैरिज लान में बहुजन राजनीति मंथन चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए बहुजन नेता शारदा प्रसाद ने बताया कि उक्त गोष्ठी में बहुजन समाज की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा बीते कुछ चुनावों में बहुजन समाज की राजनीति भागीदारी कम हुई है। ऐसा क्यों और किन परिस्थितियों में हुआ।
इसकी भी समीक्षा बहुजन समाज के लोगों के साथ ही जाएगी। इसके अतिरिक्त बहुजन समाज का राजनीति उत्थान कैसे हो? इस विषय पर भी मंथन-चिंतन होगा। कहा कि आज प्रदेश व देश में जो हालात है उससे कांशीराम व बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का सपना पीछे छुटता नजर आ रहा है। उसी सपने को साकार करने के लिए एक बार फिर बहुजन समाज के लोगों को मजबूत राजनीति मंच प्रदान करने की नींव रखने की रणनीति तैयार की जा रही है। उम्मीद है आगे आने वाले दिनों में बहुजन समाज की राजनीतिक भागीदारी में उत्थान देखने को मिलेगा। कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में बसपा की करारी हार से बहुजन समाज के लोग राजनीतिक रूप से शिथिल हो गए हैं, जिन्हें इस मंथन-चिंतन गोष्ठी के बाद सक्रिय व जागृत करने का काम होगा।