17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Pardarshi Kisan Seva Yojana में पंजीयन कराकर लाभ उठाए किसान

- Advertisement -


Young Writer, चंदौली। जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त किसानों के लिए राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान की कई प्रजातियों का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अनुदान का लाभ लेने हेतु कृषक अपना पंजीकरण पारदर्शी किसान सेवा योजना के अन्तर्गत अवश्य करा लें। जिन कृषकों ने पूर्व में अपना पंजीकरण करा लिया है उनको पंजीकरण नहीं कराना है परन्तु बीज क्रय करते समय आधार कार्ड, खतौनी की प्रति लाना अनिवार्य है। धान की नर्सरी डालने हेतु सम्बन्धित राजकीय बीज भण्डार से धान का बीज, पॉस मशीन से क्रय कर नर्सरी डालने का कार्य पूर्ण करें।

उन्होंने सम्बन्धित धान प्रजाति एचयूआर-917, शीएत धान-1 की सुगन्धित एवं महीन कम दिन की प्रजाति है जिस पर 50 प्रतिशत अनुदान तथा एमटीयू-7029, बीपीटी-5204 पर 30 प्रतिशत अनुदान है। कृषक अंश की धनराशि डिजिटल माध्यम से अधिक से अधिक भुगतान करना सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों से अनुरोध है कि धान का बीज क्रय करते समय बीज शोधन रसायन व ट्राईकोडर्मा कृषि रक्षा इकाई प्रभारी से क्रय कर बीज शोधन व भूमि शोधन को बढ़ावा देते हुए गुणवत्तायुक्त पैदावार प्राप्त करे। प्रत्येक कृषि रक्षा इकाई पर ट्राईकोडर्मा 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। बीज शोधन हेतु 4 से 5 ग्राम ट्राईकोडर्मा प्रति किग्रा बीज की दर से प्रयोग करे तथा भूमि शोधन हेतु 1.5 किग्रा प्रति एकड़ की दर से 20 से 25 किग्रा सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर प्रयोग करने से अधिकतम पैदावार प्राप्त करे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights