Young Writer, Sakaldiha: सकलडीहा तहसील क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र गांव में चल रहे ईट भट्ठे पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। भट्टा संचालक द्वारा भट्ठे से जुड़े जरूरी कागजात न दिखाने पर एसडीएम ने करीब 50 हजार कच्चे व पक्के ईट को ट्रैक्टर व जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। एसडीएम की इस कार्रवाई से ईट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
चहनिया विकास खण्ड के चकिया बिहारी मिश्र गांव में एक भट्ठा संचालक द्वारा न तो प्रदूषण का रजिस्ट्रेशन कराया गया था और न ही रॉयल्टी शुल्क जमा किया गया था। कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी भट्ठा संचालक नजर अन्दाज करता रहा। इससे राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था। नोटिस का तय समय बीत जाने के बाद भट्ठा पर पहुंचकर कागजात की जानकारी ली गई तो संचालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। लिहाजा कच्चे ईट पर ट्रैक्टर व पके ईटों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि सरकारी मानक पूरा नहीं करने पर आगे भी ईट भट्ठों पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर खनन अधिकारी गुलशन कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।