Young Writer, चंदौली। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि कुम्हारी कला को माटीकला बोर्ड निरंतर निखार रखा है और इससे जुड़े लोगों तक मदद भी पहुंचा रहा है। इसी कड़ी में रोजगार सृजन के उद्देश्य से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के परम्परागत माटीकला एवं माटी शिल्पकला के उद्यमियों, शिल्पियों के लिए माटीकला टूल किट्स पावर चालित चाक वितरण किया जाना है। इसके लिए लाभार्थी को विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करता होगा। बताया कि इच्छुक लाभार्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य है अपना आवेदन पत्र आनलाइन करने के उपरान्त जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चन्दौली में 29 जून तक आवश्यक जमा कर दें। आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। उक्त अवधि के बाद जमा आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन माटीकला के अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता के आधार पर किया जायेगा।