17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Problem: पाइप लाइन बिछाकर सड़क मरम्मत करना भूले ठेकेदार

- Advertisement -

बरसात में आवागमन में ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

Young Writer: नियामताबाद ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा हसनपुर कम्हरियां में बन रहे जल जीवन मिशन के तहत हर घर योजना के गांव-गांव में बिछाई जा रही पाइप लाइनों को डालने के बाद सड़कों की मरम्मत में लापरवाही की जा रही है।
विदित हो कि 6 महीने पहले पाइप लाइन सड़क की खुदाई कर पाइप जमीन के अंदर डाल दी गई, लेकिन अभी तक सड़क मरम्मत नहीं हो पाया। सड़क मरम्मत न होने से गांव के लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। इस संदर्भ में जब ठेकेदारों से बात की गई तो सिर्फ उनका दो दिन का ही आश्वासन रहता है कि दो दिन में काम लग जाएगा, ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की बातें ठेकेदार 6 महीने से कर रहे हैं। रास्तों की हालत इतनी खराब है कि यह पता नहीं चल पा रहा है कि कहां पर रोड है कहां पर गड्ढे, जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं। जब इसके बारे में ग्राम प्रधान पति रामडिहल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार बात सुनने को तैयार नहीं है कुछ दिन पहले घटिया ईट्ट से निर्माण किया जा रहा था तो उप जिलाधिकारी ने कार्य को रोक कर फटकार लगाया था वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि इसकी सही से जांच कराई जाए तो इसमें भ्रष्टाचार सामने निकल कर आएंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights