17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

Ganga Katan: धन के दुरुपयोग को लेकर भाकियू लामबंद, आमरण अनशन व आत्मदाह की चेतावनी

- Advertisement -

Young Writer: धीना। विकास खंड धानापुर अंतर्गत गुरैनी लघु डाल एवं गंगा कटान पर शासन द्वारा अवमुक्त किया गया 9.75 करोड़ के कार्य में धांधली को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने शासन, प्रशासन द्वारा कराए कार्यों की अनियमितता को लेकर एक जुलाई से धरना, प्रदर्शन व आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो वहे आत्मदाह भी करेंगे।

प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन करोड़ पचहत्तर लाख रुपए गुरैनी से ग्राम सभा दवनपुरा तक गंगा कटान के नाम पर जो लंबी लड़ाई के बाद शासन द्वारा जारी किए गए। दो करोड़ रूपए वर्ज से लगायत टैंक तक पाइप लाइन बिछाने के लिए धन मुहैया कराया गया था। चार करोड़ रुपए गुरैनी गांव से लिफ्ट कैनाल के पास गंगा कटान रोकने के लिए स्वीकृत किए गए थे जो बंधी डीविजन को अवमुक्त की गई थी। बोल्डर और पीचिंग का काम ठेकेदार द्वारा कराया है जो जगह जगह धंस गया है और बोल्डर गंगा में समाता जा रहा है।

शासन प्रशासन द्वारा अवमुक्त धन का सही ढंग से उपयोग न करके मनमाने ढंग से कार्य कर धन का दुरूपयोग किया गया है, जिसकी जांच कराकर जिला प्रशासन दोषियों को कठोर दण्ड दिया जाय। साथ ही दुरूपयोग किए धन की वसूली कर पुनः कार्य कराया जाय अन्यथा भारतीय किसान यूनियन लंबी लड़ाई लड़ेगा। बताया कि इस मुद्दे को लेकर एक जुलाई से धरना, प्रदर्शन व आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो आत्मदाह से भी पीछे नहीं हटेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। मंडल अध्यक्ष भाकियू दीनानाथ श्रीवास्तव ने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि मुख्यमंत्री सहित सभी उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights