लोकसभा में राहुल गांधी का माइक बंद कराए जाने के विरोध में कांग्रेस का धरना
Young Writer: डीडीयू नगर लोक सभा में 28 जून को NEET PAPER लीक होने के सवालों पर बोलते समय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का माइक माइक बंद कराने के विरोध में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद बाबू ने स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वर्गीय गंजी प्रसाद के स्मारक स्थल पर धरना दिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शमीम अहमद मिल्की ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष का यह आचरण संविधान और लोकतंत्र विरोधी है। लोकसभा के अंदर देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं अकील अहमद बाबू ने कहा कि लोकसभा में ओम बिरला ने 50 साल पहले लगाए गए आपातकाल का रोना रोया था। 28 जून को उन्होंने स्वयं सदन में राहुल गांधी का माइक बंद कराकर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की है। उनका यह काम निंदनीय है। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को एकजुट रहकर सरकार के तानाशाही रवैया का विरोध करने का आग्रह किया। किसान नेता महेंद्र प्रताप यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना को समर्थन दिया। कहा कि किसान न्याय मोर्चा लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में सदैव आपके साथ रहेगा। इस दौरान दयाराम पटेल, मधु राय, सतीश बिन्द,राजू पांडे, गंगाराम,शाहजमा खान, उषा यादव, चांदनी, बृजेश गुप्ता, लल्लू विश्वकर्मा, डॉ जी के पांडेय, रमेश पांडे, मोहम्मद आसिफ, नौशाद अहमद, मोहम्मद शाहिद, हाजी अहमद, जितेंद्र पासवान, कल्लू पासवान,झामर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।