8.2 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Naugarh Bazar: दुकान व मकानों में घुसा बारिश का पानी

- Advertisement -

Young Writer, नौगढ़। कस्बा बाजार से सटे कूड़ा राजवाहा नहर में कूड़ा करकट का अंबार होने से वर्षा ऋतु में पहली बार हुई कुछ तेज बरसात में पानी कई दुकानों व घरों में घुस गया, जिससे दुकान व घर गृहस्थी के सामानों को काफी क्षति पहुंची है।
जनपद सोनभद्र के नगवां (बजरिया) बांध का पानी को नहर से मौजा नौगढ खास टेल तक पहुंचाने की सुविधा देय है। नहर की साफ सफाई कराने में सिंचाई विभाग हर वर्ष लाखों रुपए की राजकीय धनराशि का ब्यय  कागजों में करता है, जबकि मौके पर कूड़ा करकट के अंबार से नहर अटा पटा पड़ा है। रविवार को दोपहर मे हुई बरसात के दौरान दुर्गा पूजा स्थल के समीप मौजूद पुलिया मे पानी के बहाव से काफी कूड़ा एकत्रित हो गया, जिससे नौगढ़ बाजार में सड़क पर पानी बहने लगा। सड़क की पटरियों से नीचे स्थित कई दुकानों व घरों में पानी घूस गया, जिससे सामानों की सुरक्षा करने के लिए वर्षा के दौरान भी भींगते हुए लोग पानी को बाहर निकालने में जुट गये।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights