Young Writer, चंदौली। कंपोजिट विद्यालय हथियानी में प्रधानाध्यापक डा. विरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को स्कूल चलो रैली निकाली गई। उक्त रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर गांव का भ्रमण किया। इस दौरान शिक्षकों ने गांव में अभिभावकों से सम्पर्क कर उनसे संवाद स्थापित किया। साथ ही उन्हें अपने घर के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाध्यापक डा.विरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए परिषदीय विद्यालयों को तमाम सुविधाओं से लैस करने का काम किया है। परिषदीय विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों के साथ ही ड्रेस, मिड-डे-मील भोजन व स्मार्ट क्लास के माध्यम से डिजीटल माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की सुविधा सरकार मुहैया करा रही है। ऐेसे में अभिभावक अपने घर के बच्चों का दाखिला परिषदीय विद्यालय में कराकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अजीत कुमार सिंह, सउद अहमद, रविन्द्र चन्द्र मिश्र, रामाज्ञा तिवारी, ममता यादव, दीपा मौर्या आदि उपस्थित रहे।