Young Writer: डीडीयू नगर स्थित सामाजिक एवं सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था छोटे छोटे बच्चों, बच्चियों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गर्मी के छुट्टी को साकार बनाने के लिए निःशुल्क 47 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर एक से बढ़कर एक वेस्टर्न डांस, पंजाबी डांस, भरतनाट्यम डांस, राजस्थानी डांस सहित अनेकों प्रकार के फोक डांस मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओ द्वारा अग्रवाल सेवा संस्थान के मंच पर किया गया। छात्रों व बच्चो का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के बीज बीच में अभिवावकों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चो छात्रों के हौसले को बुलंद करते रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने सभी प्रशिक्षकों व सभी विधाओ के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ आए छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, मैडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सुर सरिता के प्रदेश सचिव गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस दौरान अशोक कनोडिया, घनश्याम विश्वकर्मा, संतोष पाठक, कयामुद्दीन, मनोज जायसवाल, विशाल तिवारी, आकांक्षा केसरी सहित नगर उपस्थित रहे। संचालन भूपनारायण गुप्ता बाबुल ने किया।