Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के ग्राम सभा धरौली में किसानों में धान की रोपाई बाधित होने से किसानों ने बुधवार को इकट्ठा होकर खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन किया। विदित हो कि इन दिनों धान की रोपाई का कार्य व नर्सरी में पानी का समय है अपने निजी साधन पंप सेट से किसान अपनी खेत की रोपाई व अन्य कार्य करने में जुटे हुए हैं वहीं आपको बता दे की बिजली कटौती से परेशान किसान का कार्य बाधित हो रहा है। ऐसे में किसानों को इस समय पानी की अत्यंत आवश्यकता है। फसल में पानी लगाने की जरूरत होती है लेकिन इस मौके पर बिजली कटौती के चलते किसान परेशान दिख रहे हैं।
किसानों का कहना है कि बिजली कटौती ऐसे ही होती रही तो किसान धान की रोपाई करने से वंचित रह जाएंगे। इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों का ध्यान भी आकृष्ट कराया कि जल्द से जल्द अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो हम लोग प्रदर्शन व धरना करने को बाध्य हो जायेंगे। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, नीरज तिवारी, हनुमान, भरोस, सहजाद, राजेंद्र, बलारू आदि मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। इस संबंध में जेई मेराज खान ने बताया कि शासन से 18 घंटा बिजली आपूर्ति के लिए आदेश आ चुका है। उसके अनुरूप बिजली की आपूर्ति की जाएगी।