Young Writer, सकलडीहा। ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ केके सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान बीडीओ ने आगामी दस जुलाई तक अपूर्ण पीएम और सीएम आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। आगामी शुक्रवार से पुनरू गांवों में जनचौपाल लगाये जाने का निर्देश दिया। विकास कार्याे में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।
गांवो के विकास को लेकर शासन स्तर पर कवायत तेज कर दिया गया है। सरकार की योजनाए क्रियान्वयन ठीक ढंग से हो इसके लिए बीडीओ ने सचिवों के साथ बैठक करते हुए अपूर्ण आवास को दस जुलाई तक पूरा कराने का निर्देश दिया। इसके साथ 302 चयनित आवास के लाभार्थियों की सूची का सत्यापन करके पात्र लाभार्थियों का चयन करने का निर्देश दिया। गांवो में वृक्षारोपण के लिए मनरेगा के तहत गड्ढा खुदाई हो। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों को कार्य देने पर जोर दिया। कहा गांवो का विकास शासन के मंशा अनुरूप हो। आमजन की संतुष्टि ही आपके कार्य का मानक है। इस मौके पर एपीओ अभिनव पाण्डेय,सचिव गणेश अहीर, पवन दुबे, अरविंद गौतम, महेंद्र यादव, शशिकांत, राजेश्वर पाल, संजय यादव, प्रिया मौर्या, संदीप गौतम आदि मौजूद रहे।