Young Writer: चकिया कोतवाली क्षेत्र के भटवारा खुर्द निवासी प्रभु दयाल पटेल के घर से विगत 13 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी के मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक अपराधी और तीन नाबालिक बाल अपचारियों को आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जो रिश्ते में जीजा साले हैं ।
उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि विगत 13 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र प्रभु दयाल पटेल निवासी भटवारा खुर्द द्वारा चोरी के बाबत मिला था जिसमें उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर 2 लाख के आभूषण चोरी किए जाने का आरोप अज्ञात चोरों पर पर लगाया था जिस मामले में 14 जुलाई को चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस छानबीन में जुटी थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ लोग संदिग्ध स्थिति में दुलहिया दाई मंदिर के पहाड़ के पास है सूचना मिलते ही कोतवाल अतुल प्रजापति और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। जिस पर सोनहुल गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसने प्रभु दयाल पटेल का घर खाली पाकार दोपहर में छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी को अंजाम दिया था और आभूषण को यहीं पहाड़ी में लाकर छुपा दिया था जिसे आपस में चोरी किए गए आभूषणों का बटवारा करने आए थे। उनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी हुए सोने का मांग टीका, नथिया, झाला, सिकड़ी और सोनाटा कंपनी का गोल्डन घड़ी आभूषण को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि अनिल कुमार और तीन बाल अपचारी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई गिरीश चंद्र राय, अवधेश यादव, जल भरत यादव, दीपचंद गिरी, रमेश कुमार मौजूद रहे।