Young Writer, चंदौली। अग्निवीर योजना वापस लेने की मांग को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा ने मंगलवार को बिछियां धरनास्थल पर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि नौकरी की उम्र में रिटायरमेंट वाली अग्निवीर योजना को वापस लिया जाए। क्योंकि यह नौजवानों की जिंदगी के साथ-साथ देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है। कहा कि सरकार को देश की सुरक्षा व नौजवानों के भविष्य को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए।
इस दौरान इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार, नौजवान जिस उम्र में नौकरी पाते हैं उस उम्र में अग्निपथ योजना लाकर नौजवानों को रिटायर कर रही है जो बेहद ही शर्मनाक है। मांग करते हुए कहा कि सरकार अग्निपथ योजना वापस ले नहीं तो इंकलाबी नौजवान सभा पूरे देश में आंदोलन को और तेज करेगी। युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है जिसका समाधान करने की बजाय केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेलने का काम कर रही है, जिससे युवाओं में सरकार की नीति और फैसलों को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर बबलू बियार, ओंकार, रौशन, दीपक, धर्मेंद्र मौर्य, अमित कुमार सहित दर्जनों इंकलाबी नौजवान सभा कार्यकर्ता शामिल रहे।