Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में भूमि अधिग्रहण से संबंधित बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद चंदौली में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने भारतमाला रिंग रोड, फ्रेट विलेज, सैदपुर-सकलडीहा मार्ग, मुगलसराय-भूपौली-चहनियां मार्ग चौड़ीकरण, हिंगुतरगढ़-नादी रामगढ़ गुरेरा मार्ग चौड़ीकरण व अन्य परियोजनाओं की प्रगति को देखा।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आम सहमति बना कर सभी परियोजनाओं में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कार्यों में शिथिलता ले जाने पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बैठक में सहायक अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि काश्तकारों की समस्याओं का मौके पर जाकर राजस्व विभाग की टीम के साथ निस्तारण कर कार्यों में प्रगति लाएं। साथ ही अभिलेख जांच करते हुए काश्तकारों की सूची पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सत्यापित कराकर यथाशीघ्र सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, एसडीएम सदर हर्षिका सिंह, एसडीएम बिराग पांडेय आदि उपस्थित रहे।