Young Writer, Sakaldiha: सकलडीहा ब्लाक के रिक्त ग्राम पंचायत के पद पर चुनाव के क्रम में सोमवार को बीडीओ केके सिंह के कार्यालय में राउतपुर ग्राम सभा में प्रधान पद पर सिंगल उम्मीदवार चिंता देवी ने नामांकन किया। 24 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद शेष प्रक्रिया किया जायेगा। हालांकि सिंगल उम्मीदवार होने पर निर्विरोध चुना जाना तय है। इस मौके पर आरओ मनोज कुमार सिंह जिला भूमि संरक्षण अधिकारी और हवलदार यादव को सहायक चुनाव अधिकारी मौजूद रहे।
राउतपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अनिल कुमार सिंह यादव का बीते 20 जून को ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी, जिससे यहां की सीट रिक्त हो गई था। जिससे कारण राउतपुर गांव का विकास कार्य बाधित हो गया था। जिसे लेकर डीएम के निर्देश पर चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव की तैयारी तेज कर दिया गया है। ब्लॉक प्रशासन की ओर से 22 जुलाई को 10 से 4 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया किया गया था। नामांकन के लिये मृतक प्रधान की पत्नी चिंता देवी और पुत्री सोनम ने दो नामांकन पत्र खरीदा था। जिसमें सिर्फ चिंता देवी सिंगल उम्मीदवार द्वारा नामांकन किया गया। इस बाबत आरओ मनोज कुमार सिंह जिला भूमि संरक्षण अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी हवलदार यादव ने बताया कि 23 जुलाई को 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच के बाद 24 जुलाई को 10 से 3 बजे तक नाम वापसी प्रक्रिया पूरा किया जायेगा। हालांकि सिंगल उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुना जाना तय है। इस मौके पर बीडीओ केके सिंह, राकेश यादव, प्रमोद यादव सहित अन्य रहे।