4.4 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

District Hospital Chandauli: भवन निर्माण की गुणवत्ता से नाखुश नजर दिखे DM Chandauli

- Advertisement -

अस्पताल में जलजमाव की समस्या को दूर करने का दिया निर्देश

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में जलभराव की समस्या को देखा। इसके साथ ही परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आउटर प्लास्टर एवं बीम गैप के बारे में निर्माण कार्य करा रहे फर्म के कर्मचारियों से जवाब तलब किया। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर असंतोष जाहिर किया।

जिला अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य का जायजा लेते डीएम।
जिला अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य का जायजा लेते डीएम।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच कराने का निर्देश भी दिया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता के संबंध में बीएचयू आईटी की थर्ड पार्टी रिपोर्ट तलब की। साथ ही जिलाधिकारी ने गुणवत्ता सुधारते हुए कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। कहा कि यदि कार्य की गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान नहीं रखा गया तो कार्यदायी संस्था के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट प्रेषित किया जाएगा। इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में हो रहे जलभराव की समस्या का निरीक्षण किया। मौके पर सिंचाई विभाग चंद्रप्रभा प्रखण्ड के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि बाहर नाले की सफाई करा दी गई है। बाहर से पानी नहीं आ रहा है लेकिन वर्तमान में सीवर लाइन ठीक नहीं की वजह से ओवरफ्लो से जलभराव की समस्या बनी हुई है।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वाईके राय एवं कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र ड्रेन के लिए स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने हाइवे प्राधिकरण को भी पत्र लिखने का निर्देश सीएमओ को दिया। उन्होंने सीएमएस को अस्पताल परिसर में जलभराव दूर कराने का निर्देश दिया। कहा कि सीएमएस और अधिशाषी अधिकारी अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान मौके पर अधिशाषी अभियन्ता चंद्रप्रभा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सीएमएस एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights