3.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Ganja Smuggling: 49 किलो गाजे के साथ Chakia Police ने 5 तस्करों को दबोचा

- Advertisement -

दो लग्जरी गाड़ियां बरामद पिछले कई वर्षों से करते थे गंजा की तस्करी

Young Writer, Crime News: चकिया कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर शाम दो स्कॉर्पियो गाड़ी से पिछले कई वर्षों से युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को 49 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज कस्बे से गिरफ्तार किया गांजे की कीमत लगभग सात लाख आंकी जा रही है।

Chakia पुलिस क्षेत्राधिकार आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लग्जरी स्कॉर्पियो वाहन जो उड़ीसा के राउरकेला से गांजे की एक बड़ी खेप लेकर बिहार की तरफ जाने वाले हैं। जिसकी सूचना मिलते ही स्वाट टीम और चकिया कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। और बिहार जाने वाले रास्तों पर सधन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इस दौरान अहरौरा की तरफ से शिकारगंज कस्बे की तरफ सफेद रंग की दो स्कॉर्पियो वाहन आता दिखाई दिया रोकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देखकर और तेजी से भागने लगे जिसका पीछा कर कोतवाली अतुल प्रजापति और उनकी टीम ने साहस का परिचय देते हुए दोनों स्कॉर्पियो कार को घेराबंदी कर धर दबोचा स्कॉर्पियो सहित पांच व्यक्तियों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 49 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपए आंकी जा रही है।

आरोपियों में गांजा तस्कर का मास्टरमाइंड बैरिस्टर सिंह निवासी मोहनिया थाना मोहनिया जनपद भभुआ बिहार रोहित कुमार सिंह थाना दुर्गावती जनपद भभुआ बिहार मयंक कुमार सिंह थाना दुर्गावती जनपद भभुआ बिहार विवेक किरकेटा निवासी तरगा थाना बासजोर जनपद सिमडेगा झारखंड प्रहलाद कुमार निवासी कुर्रा थाना मोहनिया जनपद भभुआ बिहार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान गांजा तस्कर का मास्टरमाइंड बैरिस्टर सिंह ने बताया कि वह काफी समय से उड़ीसा से गंजा लाकर बिहार व आसपास के जिलों में छोटा पैकेट बनाकर इसको महंगे दामों पर बेजते हैं इसकी खरीदारी सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी करती है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए अंतर प्रांतीय तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल अतुल प्रजापति उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय स्वाट टीम प्रभारी हरिनारायण पटेल कांस्टेबल प्रदीप सिंह प्रदीप यादव सविनय सिंह रामकेश पाल रविंद्र कुमार नीरज मिश्रा मनीष कुमार मंटू कुमार सिंह राजेश यादव अजीत सिंह सहित तमाम सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights