8.6 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Shahabganj में पत्रकार संग अभद्रता किए जाने पर भड़का उपजा, एडीओ पंचायत के स्थानान्तरण की घोषणा पर माने पत्रकार

- Advertisement -

ढाई घंटे चला धरना, एडीओ पंचायत के स्थानान्तरण पर माने पत्रकार

Young Writer, Shahabganj: यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने शहाबगंज के एडीओ पंचायत को हटाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को विकासखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। लगभग ढाई घंटे तक चले धरना के बाद मौके पर पहुंचे डीपीआरओ ने दो दिनों के अंदर एडीओ पंचायत को स्थानांतरित करने का घोषणा किया, तब जाकर पत्रकारों ने धरना स्थगित कर किया। जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने इस मामले में मांगे पूरी न होने पर आगे आमरण अनशन करने का भी चेतावनी दी।

प्रिंट मीडिया के पत्रकार लोकेश पांडेय तथा एक अन्य पत्रकार साथी द्वारा बीते शुक्रवार को खबर प्रशासन के बाद एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह द्वारा उनके साथ टेलीफोन पर अभद्रता पूर्वक बातें की गई तथा मौखिक मुलाकात के दौरान पत्रकारिता को नीच कर्म की उपाधि दी। एडीओ पंचायत द्वारा बदसलूकी के मामले को संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने गंभीरता से लेते हुए चकिया तहसील इकाई के बैनर तले शहाबगंज ब्लॉक कार्यालय के समक्ष भारी संख्या में संगठन के सदस्यों के साथ धरना पर बैठ गए।

जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि पत्रकार कलम का सिपाही होता है और सच्चा समाज सेवक होता है। अपनी लेखनी से समाज के दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करता है। समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए वह अपने लेखनी के माध्यम से उजागर कर सही मार्गदर्शन का बोध कराता है। इसके बावजूद भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों को सही मार्गदर्शन करने हेतु जब पत्रकार अपने लेखनी चलाता है तो उसके साथ भ्रष्टाचारी बदसलूकी करते हैं तथा अभद्र टिप्पणी के साथ पत्रकारिता को नीच कर्म कहते हैं। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को ब्लॉक तथा जिले में रहने का कोई अधिकार नहीं है। कहा कि जब तक इसके स्थानांतरण की मांग पूरी नहीं होती पत्रकार धरना समाप्त नहीं करेंगे। इसी बीच एडीओ पंचायत मौके पर पहुंचकर सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से माफी मांगी, लेकिन पत्रकार अपनी मांगों पर अड़े रहे। मौके पर आए डीपीआरओ को जिलाध्यक्ष दीपक सिंह सहित सभी पत्रकारों द्वारा पत्रक सौंपकर तत्काल भ्रष्ट एडीओ पंचायत को हटाए जाने की मांग की गई। डीपीआरओ ने दो दिनों के अंदर एडीओ पंचायत को शहाबगंज ब्लॉक से स्थानांतरण का सार्वजनिक घोषणा कर धरना समाप्त कराया। इस अवसर पर उपजा के प्रदेश संगठन मंत्री संतोष यादव, शीतल राय, राधेश्याम पांडेय, गोविंद केसरी, अरविंद पटवा, आशुतोष मिश्रा, लोकेश पांडेय, विजय विश्वकर्मा, मोहन पाण्डेय, राकेश केसरी, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष वैभव मिश्रा ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights