गंदगी व जलजमाव से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा
Young Writer, चंदौली। नगर में हुई कुछ घंटों की बारिश ने ही नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी है। बुधवार की सुबह हुए बारिश में सड़कों, गलियों व वार्डों के निचले इलाकों के साथ ही सरकारी दफ्तरों में जलजमाव हो गया। वही नगर गलियों में पानी लगने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जलजमाव व गंदगी के कारण लोगों को संक्रामक रोगों का खतरा फैलने भय सता रहा है।
विदित हो कि बारिश से बचने के लिए नगर पंचायत द्वारा जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है। नगर में वार्डों की अधिकांश नालियां जाम पड़ी हैं। वही पुरानी बाजार में स्थित नाला पूरी तरह से गंदगी व कूड़े करटक की चपेट में है, जिससे बरसात का पानी निकालने में मुश्किल हो रही है। नगर में नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से मच्छरों का भी प्रकोप बढ गया है। नगर में नालों की स्थिति दयनीय है और नालों के पैक रहने से वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है। बरसात में जलजमाव की समस्या के देखते हुए। नगर पंचायत की तरफ से अभी तक नालों तथा नालियों की साफ-सफाई का कार्य पूरा तो दूर शुरू भी नहीं किया जा सका है। जबकि नालों की साफ-सफाई बरसात आने से पूर्व ही करा ली जाती है, ताकि बरसात के दिनों में नाला नाली ओवर फ्लो न हो। हालत यह है कि साफ सफाई न होने से नगर की नालियां जाम है और उसका गंदा पानी गलियों के अलावा सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है।