Young Writer, चंदौली। जिले के चहनिया विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल के खिलाफ एक बार फिर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। अपने अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस पर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर उचित कार्यवाही की गुहार लगा रहे हैं। हालांकि जिलाधिकारी ने आज रात 12 तक इंतजार करने का निर्देश दिया है। लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
जिलाधिकारी ऑफिस में धरने पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर पूरा जिला प्रशासन काम कर रहा है। और उनके दबाव में नियम के अनुसार कार्यवाही नहीं की जा रही है। हमारे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान इस दौरान मौके पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि अगर जिलाधिकारी आज इस पर कोई फैसला नहीं करते हैं। तो वह सामूहिक इस्तीफा देने को विवश होंगे या वह सामूहिक आत्महत्या की कोशिश करेंगे। नाराज लोगों का कहना था कि रोज-रोज घुट-घुट कर मरने और धमकी सुनते से अच्छा है कि एक ही दिन सारे लोग मर जाएं। हालांकि उनकी जिद के आगे जिलाधिकारी मौके पर उपस्थित हुए और उनसे आज रात 12 बजे तक इंतजार करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि आज रात 12 के पहले क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अविश्वास प्रस्ताव पर वह अपना कोई न कोई फैसला जरूर दे देंगे।