Young Writer, Chandauli: धीना थाना अंतर्गत क्षेत्र के महुजी गांव में शनिवार की देर शाम शरारती तत्वों ने घर में घुसकर शिक्षक सुनील कुमार सिंह का लाठी डंडे से मार कर सिर फोड़ दिया। घटना के बाद घायल शिक्षक द्वारा धीना थाना में तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। सुनील सिंह गाजीपुर जिले के जमानिया ब्लॉक में बीआरसी पर सह समन्वयक हैं।
शनिवार को घर महुजी गांव आए थे। उनके गांव के ही शरारती तत्वों द्वारा दुर्गा पूजा का चंदा मांगा जा रहा था। उनके द्वारा बाद में देने की बात की गई। इसी बात पर नाराज युवकों ने लाठी डंडे से मार कर शिक्षक का सर फोड़ दिया। शिक्षक द्वारा धीना थाना में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया की शिक्षक की तहरीर पर शरारती तत्वों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके शिक्षक सुनील सिंह का पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है। नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगा दी गई है।