Young Writer, Chandauli: एआरटीओ ऑफिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को औचक छापेमारी की। इस छापेमारी से हडकम्प मच गया। इस दौरान कार्यालय के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ किया गया और दस्तावेजों की भी जांच की गई। कार्यालय में एक भी विचौलिए नहीं मिले।
जिलाधिकारी निखिल फुंडे के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर एसडीम अविनाश कुमार व एसडीएम न्यायिक विराग पांडेय की टीम द्वारा छापेमारी हुई। टीम द्वारा कार्यालय की घेराबंदी कर वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ किया गया और दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर जानकारी ली। इसके बाद उपस्थित तैनात कर्मचारियों को सख्त हिदायत दिया कि जनमानस के कार्यों में शिथिलता न बरती जाए और कार्यालय से जुड़े कार्यों को समय से पूरा किया जाए। इ
स बाबत एसडीम अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ ऑफिस पर छापेमारी की गई। कार्यालय में उपस्थित दर्जनों लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नहीं मिला और कार्यालय के कर्मचारियों को निर्देश भी दिया। कोई भी बिचौलिया ऑफिस में मिला तो खैर नहीं जनमानस के कार्यों को प्रमुखता दें।