Chandauli में यूथ कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, किया पौधरोपण
Young Writer, Youth Congress News: यूथ कांग्रेस का स्थापना दिवस शुक्रवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनपद के युवा कांग्रेसियों ने पंडित कमलापति पार्क स्थित कमलापति की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया और पार्क में पौधरोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही यूथ कांग्रेस की स्थापना व उसके इतिहास पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान प्रदेश सचिव संदीप दुबे ने कहा कि यूथ कांग्रेस वर्तमान में विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है और आज भी देश के युवा तेजी से यूथ कांग्रेस के साथ जुड़कर राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देश सेवा करने का काम कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि हमें यूथ कांग्रेस को जनपद चंदौली जन-जन पहुंचाना होगा।एक-एक गांव, कस्बा व नगर तक पहुंच होगी, तभी युवा संगठन से जुड़ेंगे और युवा शक्ति जनपद की सक्रिय राजनीति में आकर चंदौली के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे, जिसकी नींव पंडित कमलापति त्रिपाठी (Pt.Kamalapati Tripathi ) ने अपने कार्यकाल के दौरान रखी। कहा कि आज जो भी नाम व पहचान चंदौली का है वह कमलापति की देन है। उन्होंने चंदौली को अपना कर्मभूमि मानकर इसका सर्वांगीण विकास किया। हमें ऐसे महापुरुषों के राजनैतिक व सामाजिक जीवन को पढ़ने व जानने की जरूरत है ताकि इनसे प्रेरणा लेकर देश व समाज की सेवा की जा सके। इस मौके पर नरेंद्र तिवारी, बाबा बबलू, प्रकाश शर्मा, जीतेश मिश्रा, प्रियांशु, निलेश, इरफान, अजय, अभिनाश, मनीष लोग मौजूद रहे।