25.8 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

Four Lane Road चौड़ीकरण का Commissioner Varanasi ने किया निरीक्षण

- Advertisement -

Commissioner Varanasi ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Young Writer, चंदौली। आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी कौशल राज शर्मा शनिवार को रेमा मोड चकिया बाईपास तिराहा से बबुरी-लेवा तक स्वीकृत चौड़ीकरण रोड़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। और कहा कि इसमें गुणवत्ता परक कार्य होने चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान Commissioner Varanasi कौशल राज शर्मा ने चौड़ीकरण रोड़ से जुड़े संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी शासन के मंशा है। उसके अनुरूपी कार्य करें। प्रस्तावित फोर लेन रोड़ चौड़ीकरण की कुल दूरी 13.765 किलो मीटर तक की है। पीडब्ल्यूडी विभाग को चिन्हित भूमि अधिग्रहण व मुआवजा राशि को वितरण में तेजी लाने की जरुरत है, ताकि इस पर जल्द से कार्य शुरू हो जाए। संबंधित विभाग को तय मानक एवं समय सीमा में कार्य करें। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी को स्वीकृत चौड़ीकरण रोड़ की उपयोगिता एवं कार्य की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदाई संस्था उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights