Young Writer, चंदौली। आकांक्षी जनपद चंदौली के बरहनी ब्लाक में गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पिरामल फाउंडेशन (Piramal Foundation) की महत्वपूर्ण पहल स्वस्थ पंचायत और शून्य ड्रॉपआउट पंचायत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद गांव में पौधारोपण करने के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल बरहनी ब्लॉक बल्कि पूरे जिले के विकास के लिए एक सुदृढ़ आधार बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्वस्थ पंचायत और शून्य ड्रॉपआउट पंचायत जैसे कार्यक्रमों से न केवल ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय बदलाव आएंगे, जिससे ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। इस पहल से ग्रामीण समुदायों में जागरूकता बढ़ेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न हो। इसके साथ ही, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान करके, सरकार ने यह संदेश दिया है कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और वे समाज के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।
इसी क्रम मे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राम खंडवारी, विकासखंड चहनियां में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे सम्पूर्णता अभियान पर विशेष चर्चा की और समुदाय के लोगों से अनुरोध किया कि पंचायत को स्वामित्व लेने के जरुरत है, ताकि हम लोग सशक्त पंचायत बना सके बैठक में गांव को स्वस्थ्य पंचायत बनाने हेतु निर्णय किया गया। कार्यक्रम मे पिरामल टीम ने बताया कि अगर हमे विकसित भारत बनाना है तो सबसे पहले पंचायत को विकसित करना होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन न केवल बरहनी ब्लॉक के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बरहनी और मुरूई गांव की ग्रामीण मौजूद रहे।