Young Writer, DDU Nagar: अप रिसिविंग यार्ड में शनिवार की दोपहर में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का लोको इंजन बेपटरी हो गया। इस घटना से रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट की सूचना पर अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना राहत यान के कर्मियों ने प्रयास कर लगभग ढाई घंटे बाद इंजन को पटरी पर ले आए। इस घटना से यात्री ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा।
डीडीयू नगर से कोयला का रेक झांसी के लिए चला था। दोपहर एक बजे के करीब मालगाड़ी अप रिसिविंग लाइन नंबर चार से खुली। मालगाड़ी कुछ आगे बढ़ी और प्वाइंट नंबर 53 पर पहुंची, तभी सवा एक बजे इंजन के चारों पहिए बेपटरी हो गए। चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। यार्ड में दुर्घटना होने के कारण यात्री ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा। सूचना पाकर मंडल परिचालन प्रबंधक, डीइएन, एईन आदि मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पाकर लगभग तीन बजे दुर्घटना राहत यान की टीम पहुंची और प्रयास के बाद साढ़े तीन बजे लोको इंजन को पटरी पर ले आई, तब जाकर मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हो सकी।