Young Writer, चंदौली। बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आह्वान व निर्देश पर 21 अगस्त को चंदौली में बसपा शांतिपूर्ण आंदोलन करेगी और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपने का काम करेंगी। उक्त आंदोलन सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण के वर्गीकरण को लेकर जारी किए गए आदेश के विरोध में किया जाएगा।
यह जानकारी देते बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि विगत एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण किए जाने के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। इस फैसले से हम सभी आहत हैं। सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले को लेकर पूरे देश में लगातार सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने एससी/एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने प्रेसवार्ता और अपने ट्विट के जरिए केंद्र सरकार से विशेष संसद सत्र आयोजित आध्यादेश पारित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के उक्त आध्यादेश को निष्प्रभावी किए जाने की मांग की है। साथ ही एससी/एसटी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने की आवश्यकता जताई है, ताकि इनका आरक्षण सुरक्षित रहे। इसी मुद्दे को लेकर चंदौली के बसपा कार्यकर्ता अनुशासित तरीके से शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपने का काम करेंगे।