BSP ने की क्लोजियम सिस्टम को खत्म कर आरक्षण को लागू करने की मांग
Young Writer, Bharat Band News: आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ का नारा बुधवार को जनपद मुख्यालय पर पूरे दिन गूंजा। सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एंव जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर से जुड़े आरक्षण एवं यूपीएससी में लेटरल इंट्री से भर्ती के खिलाफ बसपा ने कलेक्ट्रेट तक कदमताल किया और सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए। कहा कि सरकार आरक्षण व संविधान को खत्म करने का बार-बार षड्यंत्र कर रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंत में कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम सदर हर्षिका सिंह को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बसपा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर मुख्यालय का भ्रमण किया और आरक्षण के मुद्दे पर अपना आक्रोश दिया। सत्येंद्र मौर्य ने कहा कि संविधान के साथ किसी भी छेड़छाड़ सरकार को नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा किया गया तो बहुजन समाज पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है।
सैयदराजा के पूर्व प्रत्याशी अमित यादव लाल ने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया, ताकि सभी वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो। आज जिस तरह से एस/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण करने का षड्यंत्र हो रहा है वह निश्चित रूप से आरक्षण व्यवस्था पर हमला है। ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।
BSP जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बसपा दलितों के आरक्षण के खिलाफ खिलवाड़ नहीं होने देगी। कहा कि क्लोजियम सिस्टम को खत्म करके सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति में एससी/एसटी व ओबीसी आरक्षण को लागू किया जाए, ताकि सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर अवधेश यादव, पंकज यादव, संतोष यादव, राकेश शर्मा, तिलकधारी बिंद, संदीप यादव, उमापति राम, मुकेश कुमार उपस्थित रहे।