Young Writer, Chandauli : Samajwadi PDA नौजवान सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए सपा लोहिवाहिनी की टीम ने शुक्रवार को बबुरी स्थित अशोक इंटर कालेज के समीप सदस्यता कैम्प लगाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष निरंतर कन्नौजिया की अगुवाई में संगठन के युवा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के विजन, नीति व सिद्धांतों से आमजन को अवगत कराया। उन्हें समाजवादी विचारधारा से प्रेरित करते हुए 290 युवाओं व छात्रों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष निरंजन कन्नौजिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों व नौजवानों की पार्टी है। सपा ने दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने का काम किया है। दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग को उचित आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी जाति जनगणना कराने की मांग लम्बे समय से करती चली आ रही है, लेकिन संविधान व आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए दलितों, अल्पसंख्यकों व पिछड़ों के हितों को दरकिनार करते हुए जाजि जनगणना कराने से पीछे हट रही है। इस दौरान सपाइयों ने सैकड़ो छात्र सहित स्थानीय लोगों को पार्टी से जोड़ा। इस मौके पर सयुस के प्रदेश सचिव डा. सुजीत कन्नौजिया, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, दिलीप पासवान, महेंद्र यादव माही, दीपू यादव, राधेश्याम पटेल, लव बियार, अरून पासवान, अरविंद यादव, संतोष बियार, शमशेर यादव, सदानंद, जहिर अंसारी, रवि कन्नौजिया आदि समाजवादी नेता मौजूद रहे।