197.40 करोड़ से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन
Young Writer: मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बन रहे फोर लेन सड़क का गुरुवार को विधायक रमेश जायसवाल ने भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोधना मोड़ से लेवा-ठलिया मोड़ तक 197.40 करोड़ की लागत से फोर लेन सड़क बनने जा रही है। टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।
इस बाबत BJP MLA RAMESH JAISWAL ने बताया कि क्षेत्रीय जनता लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रही थी, जिसे प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखने का काम किया गया है। इसके बाद सरकार ने सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बजट जारी कर दिया गया। बताया कि सड़क निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष के अंदर पूर्ण करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। समय-समय पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता को परखा जाएगा। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि सड़क निर्माण की गति धीमी ना होने पाए। कहा कि उक्त सड़क निर्माण परियोजना से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों व किसानों को 29.50 करोड़ रुपये मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा ताकि प्रभावित ग्रामीणों को कोई तकलीफ वनाराजगी ना हो। इसके लिए शासन से धनराशि अवमुक्त करा दिया गया है। बताया कि यह सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी बहुत लाभकारी होगी। सड़क स्टेट हाईवे-120 फोरलेन बनने के बाद सारी बड़ी गाड़ियां के आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर रामध्वजा सिंह, वाल्मीकि मौर्य, मारुति, नंदन उपाध्याय, सुभाष मौर्य, सूरज सिंह, सुनील चौहान, समूह बिहार, अशोक, लवकुश, महेंद्र माही, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।