Young Writer, चंदौली। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत ट्रेड हलवाई का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र के सहायक प्रबंधक शंभू कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान से जुड़े सभी ट्रेड की बारीकियों के साथ स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम की जानकारी प्रदान किया।
मंच पर उपस्थित बैजनाथ, सेवानिवृत्ति मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य अतिथि तथा राजेश द्विवेदी का जिला समन्वयक द्वारा अंग वस्त्र प्रदान करते हुए स्वागत अभिनंदन तथा आभार व्यक्त किया गया। जिला समन्वयक, यूपीकॉन रामचंद्र यादव द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के व्यावहारिक तथा सैद्धांतिक प्रशिक्षण 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बताया कि कौशल विकास तथा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के साथ विभाग से जुड़े हुए एक्सपर्ट के द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कराया जाएगा। कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वह कुशल होकर आगे स्वरोजगार से खुद को जोड़कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके।