Young Writer, डीडीयू नगर। गुरुकुलम स्कूल परिसर में शुक्रवार को जन्माष्टमी की पूर्व-उत्सव का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर उत्सव के लिए मंच तैयार किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने के बाद श्लोक के पाठ से हुई।
इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका मुखर्जी ने जन्माष्टमी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जन्म से जुड़े मूल्यों और शिक्षाओं पर जोर दिया। छात्राओं की अद्भुत प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहा। नर्सरी और यूकेजी के छात्रों ने एक मनमोहक नृत्य प्रदर्शन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कविता पाठ रचनात्मकता और उत्साह को उजागर किया। रैम्प वॉक में राधा-कृष्ण की मनमोहक छवियां प्रदर्शित की गईं। जबकि गरबा नृत्य और जन्माष्टमी धमाका ने दर्शकों को उत्साही और रंगीन प्रस्तुतियों से भर दिया। इस अवसर पर सभी छात्र/छात्रा, शिक्षक और कोऑर्डिनेटर सविता दास और मृदुला राय, छवि भारद्वाज मौजूद रहे।