8.2 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Muharram के चालीसवां पर अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब

- Advertisement -

Young Writer, Shahabganj: शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में मुहर्रम के चालीसवां पर अंजुमन गरीब नवाज कमेटी की तरफ से मंगलवार को चेहल्लूम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रघुनाथपुर व कठौरी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर हैरतअंगेज खेल दिखाया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान संघ के अध्यक्ष गुलफाम अहमद उर्फ मिक्कू ने फीता काटकर व अखाड़े के उस्तादों को साफा बांधकर खेल का शुभारम्भ कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की याद का पर्व मुहर्रम का चेहल्लूम है। एकता की मिसाल इस मोहर्रम का चेहल्लुम पर्व में ही देखने को मिलता है। कहा कि मैदान-ए-कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है। यह आयोजन एक आपसी मिल्लत व भाईचारे का संदेश देता है। प्रतियोगिता में सोमवार की रात को अंजुमन मखदुमिया बसिला, अंजुमन फिदाए हुसैन टड़िया व शेरे अंजुमन अमरसीपुर ने चौक पर नौहा खानी कर खिराजे अकीदत पेश किया।

वहीं मंगलवार को दिन में अंजुमन सदाए हुसैन रघुनाथपुर व अंजुमन हुसैन कमेटी कठौरी की टीम ने लकड़ी, बनेठी, बंदिश, बाना, झूमर आदि औजारों से कला का प्रदर्शन किया। खेल को देखने के लिए गांव के साथ ही आस-पास गांव के काफी संख्या में लोग जुटे थे। इस दौरान जमील अहमद, अंजुमन गरीब नवाज कमेटी के अध्यक्ष महताब अहमद, अल्तजा हुसैन, तसलीम ईल्लू, राकिब, अनीज, सलाहुद्दीन, साबिर, आमिर, अतीक, सैफ, आदिल, आकिब आदि अंजुमन के लोग मौजूद थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, एसआई कमलाकांत, अंगद सिंह, कांस्टेबल सर्वजीत, संतोष, दीपक कुमार राहुल यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights