स्वरोजगार के लिए मुफ्त वितरण होगी पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन
Young Writer, Chandauli News:
चंदौली जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पापकॉर्न (मूजा) का कार्य करने वाले परम्परागत कारीगर एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में पापकॉर्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित किया जाएगा।
इसके लिए जनपद को 10 अदद का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए आनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट http://upkvib.gov.in पर किया जायेगा, जिसकी अन्तिम तिथि सात सितंबर निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत Popcorn Making Machine का वितरण कराया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, फोटोग्राफ, शिक्षा प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार आईडी की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आवेदन की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी समस्त प्रमाण पत्रों सहित गंगा रोड रामजी कटरा में स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड चंदौली में जमा किया जायेगा। विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7703006951 व 7800649332 पर सम्पर्क किया जा सकता है।