10.3 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Muharram: चंदाइत में चेहल्लुम पर निकला दुलदुल का जुलूस

- Advertisement -

Young Writer: बबुरी थाना अंतर्गत चंदाइत गांव मंे हजरत इमाम हुसैन के चालीसवे के अवसर पर दुलदुल व आलम का जुलूस निकला गया। जुलूस में आई अंजुमन जंजीरी मातम किया तथा नोहाखानी कर माहौल को मातमी बना दिया। नासरिया अंजुमन द्वारा इमामबाड़े से इमाम हुसैन के चेहल्लुम का जुलूस उठाया गया। जुलूस उठाने से पहले सैयद अली जांवाज नजफी व रिजवान अलमारूफी ने मजलिस पढी और इमाम हुसैन और उनके खानदान के लोगों पर हुई सख्तियों का बयान किया। जिसे सुनकर लोग रोने लगे और इमाम हुसैन को याद किया। जुलूस में अंजुमन हुसैनिया सूरमाबाद बिहार, अंजुमन जवादिया लौंदा चंदौली, अंजुमन गुलमाने सारीकुल हुसैन लखनऊ के सदस्यों ने जंजीरी का मातम किया। वही जुलूस में सम्मिलित लोगों ने सीनाजनी एवं नोहा खानी कर माहौल को मातमी बना दिया। जबकि शायरे अहलेबैत सैयद शाहनवाज, सदफ हुसैन, सैयद रहबर हुसैन व निजामत कर रहे साहिल मुज़फ्फरपुर की सुनकर लोग रोने लगे। इसके बाद  लोगों ने अंगारे का मातम किया, फिर अपने कदीमी रास्तों से होते हुए चेहल्लुम का जुलूस गांव के पोखर के पास पहुंचा, कुछ देर बाद  वहां से वापस लौटकर देर रात करबला पहुंचा। इस दौरान कमेटी के सैयद कैसर अब्बास, सैयद अली इमाम, अख्तर हुसैन, सैयद शफीउर हसन, रिजवान अली, सलमान जाफरी, रुमीश जाफरी, अफजल अली, मुख़्तार, फिरोज, अरमान अली मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights