Young Writer, Chandauli News:
सकलडीहा। नागेपुर स्थित राजवाहा के समीप एक बीमा कंपनी के नाम से किराये पर मकान लेकर आफिस संचालित किया जा रहा था। जहां पर गांव की महिलाओं को 3200 रूपये लेकर 70 हजार उनके खाते में भेजने का आश्वासन दिया गया था। निर्धारित तिथि पर पैसा नहीं आने पर दर्जनों की संख्या में कई गांव की महिलाएं आफिस पहुंचकर हो हल्ला मचाने लगी। महिलाओं ने कंपनी के लोगों पर लाखों रूपये की ठगी का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीते दो सप्ताह से आधा दर्जन लोग उनके गांव में पहुचकर एक फाइनेंस कंपनी का नाम बताकर समूह की प्रत्येक महिलाओ को 70-70 हजार रुपये देने की बात कही। इसके लिए बाकायदा इनलोगों की आईडी व फ़ोटो ली गई। यह कार्य करीब 30 गांवो में 10-10 महिलाओं के साथ किया गया। लेकिन इन ठगों ने पैसा देने से पूर्व बीमा करने के नाम पर सैकड़ो महिलाओं से 3200 रुपये प्रत्येक महिलाओं से वसूली किया। शुक्रवार को शाम 4 बजे तक सभी के खाते में 70-70 हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। लेकिन पैसा भेजने से पहले ही यह ठग आफिस और मोबाइल बंदकर भाग निकले। जब पैसा नहीं पहुंचा तो इन महिलाओं ने ऑफिस पर सुबह से पहुचना शुरू किया। आफिस बंद होने व मोबाइल बंद होने पर महिलाओं ने हो हल्ला मचाने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को थाने भेजकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराया जायेगा। इस मौके पर चंद्रकला, मीना, इंद्रा, गीता, मंशा, शांति, अनिता, कविता, संजू, फूलमती, बिंदु सहित सैकड़ों महिलाएं रही।