Young Writer, DDU Nagar: डीडीयू नगर राजकीय रेलवे पुलिस ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एस-5 में 15 किलो चांदी के गहनों के साथ दो लोगों को पकड़ा है। दोनों कानपुर से चांदी के गहने लेकर बिहार जा रहे थे। जीआरपी की सूचना पर जीआरपी थाना पर आयकर विभाग की टीम पहुंच गयी। बरामद चांदी और तस्करी करने के आरोपियों को अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात नई दिल्ली से राजेन्द्रनगर जा रही डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी स्कोर्ट कर रही थी। स्कोर्ट कर्मी एस-5 कोच में पहुंचे। कोच में दो लोग संदिग्ध हाल में दिखाई दिए। दोनों के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें चांदी के गहने मिले। दोनों गहनों से संबंधित कोई कागजात नही दिखा सके। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। ट्रेन बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पुलिस ने चांदी व दोनों तस्कर को पकड़ कर थाने ले आई।यहां चांदी के गहनों का वजन करने पर 15 किलो मिला।
पकड़े गए दोनों ने अपना नाम रामधनी निवासी ग्राम छीकपुर थाना देहात कोतवाली मिर्जापुर और आनंद पांडेय निवासी गनेशगंज बहेलिया गली आदर्श बालिका इंटर कॉलेज थाना कटरा मिर्जापुर बताया। दोनों ने बताया कि वे चांदी के गहने कानपुर से लेकर बिहार जा रहे थे। बताया कि वे चांदी के गहने तैयार कर ज्वेलर्स के यहां आपूर्ति करते हैं। सूचना पाकर बुधवार को जीआरपी थाने पहुंची आयकर वाराणसी की टीम बरामद गहने और तस्करी केे आरोपी को अपने साथ ले गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद गहनों की कीमत साढ़े बारह लाख रुपये है।