10.3 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Chandauli में होगी MBBS की पढ़ाई‚ Baba Kinaram Medical College को मिली मान्यता

- Advertisement -

Chandauli जनपद में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को मिला ‘परमिशन’
एक अक्टूबर से मेडिकल कॉलेज का शैक्षणिक सत्र होगा प्रारंभ

Young Writer, चंदौली। जनपद के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा निरीक्षण के दौरान नौबतपुर क्षेत्र में बाबा कीनाराम राजकीय स्ववित्तपोषित मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। जनपद में हर्ष एवं गौरव का विषय है कि 10 सितंबर को मान्यता की अनुमति प्राप्त हुआ है। 01 अक्टूबर से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। मेडिकल कालेज में 100 सीट की मान्यता प्राप्त हुआ है। फर्स्ट ईयर के बच्चों का एडमिशन काउंसलिंग के माध्यम से कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के दूसरे कैम्पस जिसमें हॉस्पिटल एवं अन्य सुविधाएं बनाई जानी है। यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तीव्र गति से पूर्ण कराया जा रहा है। माह नवम्बर तक लगभग सभी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। एवं एक बिल्डिंग माह अप्रैल तक पूर्ण होगी। क्षेत्र के स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई व शिक्षण कार्य कर सकेंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी वाईके राय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमएस, कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights