पांच दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण को लेकर सेवा दल के मुख्य संगठक ने की प्रेसवार्ता
Young Writer, Congress News Chandauli: UP Congress Sevadal के मुख्य संगठक डा. प्रमोद कुमार पाण्डेय गुरुवार को जनपद दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने 14 से 18 सितंबर तक चंदौली में आयोजित होने वाले प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा व तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि 14 को चंदौली में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई द्वारा प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद लोकतंत्र व संविधान से संबंधित सभी विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा चर्चा होगी। प्रशिक्षण के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बौधिक व शारीरिक रूप से सबल बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर अवधेश प्रधान, प्रोफेसर सतीश राय, प्रोफेसर आनंद दीपायन, प्रोफेसर आरके मण्डल, प्रोफेसर क्षेमेन्द्र त्रिपाठी, प्रोफेसर अवधेश सिंह, डा. आर्दूल चौबे अपनी सेवाएं देंगे। बताया कि उक्त शिविर में शारीरिक बौद्धिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त विभिनन विषयों पर ग्रुप डिस्कशन किया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस की नीतियां और वर्तमान राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। कहा कि शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं लीडरशीप डेवलपमेंट, लोकतंत्र और मौजूदा लोकतंत्र पर अध्ययन करने के साथ ही संविधान व लोकतंत्र की बारीकियों पर चर्चा की जाएगी।
Dr. Pramod Kumar Pandey ने बताया कि उक्त प्रादेशिक शिविर में यूपी के सभी जिले के चयनि स्वयंसेवक के अतिरिक्त वाराणसी एवं मिर्जापुर मण्डल के सभी जिला व शहर के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी प्रशिक्षण लेंगे। शिविर में 300 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना निर्धारित है। जिसका आगाज 14 सितंबर को शुरू हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि लालजी देसाई के द्वारा प्रभातफेरी निकानली जाएगी, जो प्रशिक्षण स्थल से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क पहुंचेगा। उद्घाटन अवसर पर राष्ट्र ध्वज के पीछे-पीछे कांग्रेसी चलेंगे। देशभक्ति गीत बजेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ता देशभक्ति नारे बुलंद करेंगे।
कहा कि पूरा का पूरा प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुशासित तरीके से सम्पन्न होगा। प्रतिदिन सुबह छह से रात्रि 10 बजे तक प्रशिक्षण के अलग-अलग सत्र चलेंगे। बताया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कमी आई थी, लेकिन जनता का विश्वास बढ़ा तो कांग्रेसी की जिम्मेदारियां भी बढ़ी है। ऐसे में अब ऐसे प्रशिक्षण भी बढ़ाने की आवश्यकता पड़ी है। सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण को 2027 के चुनाव की तैयारियों से जोड़ा जाना स्वाभाविक है। इससे कार्यकर्ता बौद्धिक व शारीरिक रूप से मजबूत होंगे, जो किसी भी राजनीतिक दल के लिए बहुत जरूरी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, सतीश बिन्द, रामजी गुप्ता, डा. नारायण मूर्ति ओझा, प्रेमशंकर तिवारी, आनंद शुक्ला, प्रदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।