6.5 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

Eid-Milad Un Nabi : Chandauli में अकीदत व एहतराम के साथ निकला बरावफात का जुलूस

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन या जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम बाहुल्य इलाकों को इस्लामिक झंडे व झालरों से सजाया गया था। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मुस्लिम बंधुओं ने मुहम्मद साहब के सुन्नतों को अपने जीवन में उतारने और उसके अनुरूप अपना जीवन जीने का संकल्प लिया। इस मौके पर जनपद में जगह-जगह गाजे-बाजे के जुलूस भी निकाला और मुहम्मद साहब को याद किया।

इसी कड़ी में चंदौली मुख्यालय पर जुलुस मे सभी मुस्लिम समाज के लोग नए नए परिधानों मे सजकर हांथो मे इस्लामिक धर्म झंडे को लिए पूरे नगर मे नातिया कलाम, हुज़ूर की आमद मरहबा-सरकार की आमद मरहबा-हिंदुस्तान जिंदाबाद-हिंदुस्तान मेरी शान और नारे तकबीर अल्लाहु अकबर की सदा से पूरा नगर गूंज उठा वही इस अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब के तहत हिन्दू भाइयों ने शरबत वितरण कर पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन की बधाई दिया। जुलुस बबुरी रोड से निकलकर शंकर मोड़ होते हुए इलिया रोड से पुनः बबुरी रोड पर आकर समाप्त हुआ। जुलुस में जिला प्रशासन से थाना प्रभारी गगनराज सिंह, कस्बा इंचार्ज दुर्गेश यादव मय फोर्स भीड़ और परिवहन को नियंत्रित रखा। वहीं बिछिया में भी मुस्लिम बंधुओं ने जुलूस निकाला और मुहम्मद साहब को याद किया।

शहाबगंज में बरावफात पर जुलूस निकालते मुस्मिल बंधु।
शहाबगंज में बरावफात पर जुलूस निकालते मुस्मिल बंधु।

शहाबगंज। हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस मौके पर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बारावफात का जुलूस गांजे-बाजे और लाव लश्कर के साथ निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में जुलूस में शामिल लोग इस्लामी झंडे और तिरंगे झंडे को हाथ में लेकर श्सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते चल रहे थे। क्षेत्र के मदरसा गरीब नवाज बड़गावां व खालिलिया साबिरिया गौसूल उलूम अरबिक पब्लिक स्कूल सिहोरिया गांव से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला। इस अवसर पर उक्त जुलूस के माध्यम से बच्चों ने समाज को अमन-चैन का पैगाम दिया। इसी बीच युवाओं ने जगह-जगह रुक कर मोहम्मद साहब के नारे लगाए। जुलूस बड़गांवा, ठेकहां, सिहोरिया, शहाबगंज होते हुए शिवपुर इसरौलिया से भ्रमण कर पुनः अपने नियत स्थान पर पहुंचा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान कारी अली अकबर, जुनैद अहमद गुड्डू, हाफीज हसीब अहमद, मुस्लिम अंसारी, सबा परवीन, ज्ञानेश्वर यादव, महताब अहमद, अल्तजा हुसैन, पप्पू, सेगा आदि लोग मौजूद थे।

नियामताबाद क्षेत्र में बरावफात पर जुलूस निकालते मुस्लिम बंधु।
नियामताबाद क्षेत्र में बरावफात पर जुलूस निकालते मुस्लिम बंधु।

नियामताबाद। ब्लाक क्षेत्र से सोमवार को मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया। इसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। जुलूस के दौरान तकबीर अल्लाह हू अकबर हुजूर की आमद मरहबा जैसी सदाएं वातावरण में गूंजती रही। बता दे की पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की योम-ए पैदाइश पर ईद मिलादुन्नबी पर जगह-जगह जुलूस निकाला जाता है इसी क्रम में अंजुमन मख़दुमिया इस्लामियां इत्तेहादे मिल्लत कमेंटी मखदूमाबाद लौंदा, अलीनगर, शकूराबाद, मुगलसराय रोड, बहादुरपुर गांव से पड़ाव तक, दुल्हीपुर, मलोखर, हरिशंकरपुर, कुंडा कला, नाथूपुर, सेमरा, बसिला, दिग्गी, कठोरी, नसीरपुर पट्टन, रेमा गोधन, नकटी, तड़ियां, रेवसा गांव में सादगी के साथ निकला गया। इस अवसर पर खुर्शीद प्रधान, एहतेशाम अली, मुजिब मिल्की, सद्दाम हुसैन, साकिब, फैजान, साबरी, आजम, जियाउल हक, नखडू, इरशाद, अबुलेश, सलाहुद्दीन, गुड्डू, मोहम्मद अहमद, आजाद अहमद राजू, मोहम्मद इंसाफ, फैज अजीम, तारिक अली, केप्शी, तामसील अहमद मिल्की, नन्हे नेता, अब्बुबाबू,  हिसामुद्दीन पप्पू, सोहेल अहमद उपस्थित है।

कमालपुर। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को बड़े ही अक़ीदत व एहतराम के साथ ईद-मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया जुलूस निकालकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइस का इजहार किया स इस जुलूस में प्रमुख रूप से ढोढ़ियां, नौरंगाबाद, इनायतपुर, जमुर्खा, हेतमपुर, पहाड़पुर व कमालपुर सहित दर्जनों गांवों के लोग शामिल रहें स मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने घरों एवं मस्जिदों में पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर कुरानख्वानी की और नियाज फातिहा कराया स मस्जिद व मोहल्लों में खूब रौनक रही घरों में विभिन्न तरह के पकवान बनाए गए तथा एक-दूसरे को मुबारकबाद से पर्व की बधाई दे रहें थे। इस अवसर पर गुफरान खान, अरशद प्रधान, डा.अब्दुल्लाह खान, सारिक खान , जावेद खान, इबरार खान, रेकाबुद्दीन खां, आजम खान, असरफ अंसारी, तज़म्मुल अंसारी, मजीद अंसारी, इरशाद अली, सलमान खान आदि लोंग उपस्थित थे।

डीडीयू नगर। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर पीडीडीयू नगर क्षेत्र में बड़े धूमधाम से जुलूस निकाला गया। इस धार्मिक जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जुलूस के दौरान तकबीर अल्लाह हू अकबर और हुजूर की आमद मरहबा जैसे उद्घोषों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस भव्य जुलूस में नगर के कसाब महल मिनारा मस्जिद से जुलूस निकाला गया जो काली महाल, मुस्लिम महल, शाहकुटी एल, सट्टी, जीटी रोड, धर्मशाला रोड होते हुए कसाब महल चौराहे पर पहुंचा जहां मुस्लिम महल गौसिया मस्जिद के इमाम फकीहूद्दीन साहब ने हुजूर साहब के बारे में तकरीर किया। इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से मिनारा मस्जिद के मस्जिद हाफिज, मुमताज साहब हाफिज मुख्तार साहब, फहीमुद्दीन शोएब आलम इस फाजिल शादाब आलम, मोहम्मद कमरुद्दीन, तारिक अली, , तामसील अहमद मिल्की, नन्हे नेता, अब्बु बाबू उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights