पूर्व केंद्रीय मंत्री की तर्ज पर खुद के लिए मुख्यमंत्री से मांगी सुरक्षा
Young Writer, Chandauli: चंदौली लोकसभा से चुनाव हारने के बाद पूर्व कंेद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय का राजनीतिक कद और बढ़ा है। शासन-प्रशासन उन्हें आज भी केंद्रीय मंत्री ही मानता है और यही वजह है कि उन्हें आज भी उसी अनुरूप सरकारी प्रोटोकाल, सुरक्षा व सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। यह दावा विपक्ष के नेता व चंदौली के जीते हुए सांसद बीरेंद्र सिंह का है, जो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में उल्लेख है। देखा जाए कि चुनाव हारने के बाद चंदौली समेत पूर्वांचल व उत्तर प्रदेश में कायम डा.महेंद्रनाथ पांडेय के राजनीतिक दबदबे से कहीं न कहीं सपा सांसद चुनाव जीतने के बाद भी टेंशन में नजर आ रहे हैं, जिसकी झलक मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखे खत में साफ देखी जा सकती है।
उन्होंने अपने पत्र में यह भी दावा किया है कि चंदौली के प्रशासनिक तंत्र व सरकारी कामकाज में डा.महेंद्रनाथ पांडेय का हस्तक्षेप कायम है और वह अपने राजनीतिक कौशल से सरकारी तंत्र पर अपना दबदबा कायम किए हुए हैं। सांसद बीरेंद्र सिंह ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय पर कई कथित आरोप लगाते हुए खुद की सुरक्षा में बरती जा रही विसंगतियों का जिक्र किया और उन्होंने खुद के लिए डा.महेंद्रनाथ पांडेय जैसी सुरक्षा की मांग भी मुख्यमंत्री से की गई है। इस मांग के साथ उन्होंने यह जिक्र भी किया है आज भी चंदौली का पुलिस महकमे के द्वारा डा.महेंद्रनाथ पांडेय की सुरक्षा को लेकर माकूल प्रबंध किए जाते हैं और थानेदार बार्डर टू बार्डर उन्हें अपनी सुरक्षा व निगहबानी में जनपद का दौरा कराते हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि डा.महेंद्रनाथ पांडेय का प्रभाव व प्रभुत्व जनपद के जनप्रतिनिधियों व माफियाओं पर लिहाजा वर्तमान में सबसे ज्यादा खतरा उन्हें है। इसलिए उन्होंने संभावित खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने डा.महेंद्रनाथ पांडेय को दिए जा रहे सुरक्षा की श्रेणी के समतुल्य सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है।