प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मिल रहा आवासः विधायक
Young Writer, Chandauli: नियामताबाद ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी वितरण व प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल रहे। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री देश का गौरव होता है देश की आन बान शान उसमें समाहित होता है आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन है इस दिवस पर ब्लॉक सभागार में 14 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व सात लाभार्थी जिनका आवास बन चुका है। उनको चाबी वितरण किया।
केंद्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के गरीबों को सभी योजनाओं से जोड़ा है। गरीब को केंद्र में रखकर काम करने की पहले की सरकारों की कोई योजना नहीं थी। ना उनमें कोई मंशा थी। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास मिल रहा है। दस साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने गरीबों व किसानों का दर्द समझा विकसित राष्ट्र बनाने की पहल कर देश को समृद्धिशाली बनाया। बहादुरपुर की रहने वाली ग्रामीण खैरुन्निसा जो की 35 वर्ष से तिरपाल लगाकर गुजारा कर रही थी। आज आवास मिलने पर धन्यवाद देते हुए कहा किसी सरकार ने हम गरीबों की सुधि नहीं ली आज आपके द्वारा प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र मिला है इसकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं। खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि ब्लॉक सभागार में विधायक के हाथों प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र व चाभी वितरण किया गया। स्वच्छता अभियान को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण किया और ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां भी ली। इस अवसर पर आईएसबी धर्मेंद्र कुमार सिंह,एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह, लेखाकार अभिमन्यु कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह, नवीन श्रीवास्तव प्रिया गुप्ता, संजय कनौजिया, मोहित चौरसिया, विनोद सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।
50 लाभार्थियों को मिली पीएम आवास की चॉभी
सकलडीहा। विकास खंड के विभिन्न गांवों के पात्र पचास लाभार्थियों को आवास पूर्ण होने पर मंगलवार को सकलडीहा बीडीओ के के सिंह द्वारा उन सभी लाभार्थियों को उनका गृह प्रवेश कराकर चाभी उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान पीएम आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। बीडीओ केके सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 के 4 आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 2023-24 के 50 लाभार्थियों को गृह प्रवेश व चाभी वितरण किया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,एडीओ आईएसबी हवलदार यादव, एडीओ सहकारिता आशीष सिंह, इस्तखार बाबू, बाबू लाल, रमेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, बिजेंद्र यादव, गुप्तेश्वर राय, महेन्द्र कुमार लहरी,लल्लन राय, सुदर्शन राम सहित अन्य लाभार्थी व उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे।