16.6 C
New York
Tuesday, October 22, 2024

Buy now

Hajj 2025 : मुकद्दस सफर हज के आवेदन की तिथि बढ़ी‚ 30 सितंबर तक करें Online आवेदन

- Advertisement -

Young Writer, Chandauli: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने बताया कि हज-2025 के आनलाइन आवेदन 23 सितंबर से 30 सितंबर कर दिया गया है। इसलिए जो भी मुस्लिम बंधु हज यात्रा पर जाने की इच्छा रखते हैं वह हज कमेटी के वेबसाइट के जरिए आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। हज आवेदन की धीमी गति को देखते हुए हज कमेटी आफ इंडिया की ओर से अंतिम तिथि 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष 2025 में हज यात्रा के इच्छुक हज आवेदक आनलाईन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in/ पर भर सकते हैं या आईफोन, एण्ड्रायड मोबाइल ऐप हज सुविधा (Haj Suvidha – Apps) द्वारा भी आवेदन भरे जा सकते है। हज आवेदन से सम्बन्धित जानकारी हेतु वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त हज यात्रा के लिए आवेदन से संबंधित सभी जानकारी जनपद संचालित हज फैसिलिटी सेंटर मदरसा मिस्बाहुल उलूम धानापुर चंदौली के मोबाइल नंबर 9889700433, 9452302915) तथा द्वितीय सेंट सेण्ट अल-हनीफ एजुकेशनल सेण्टर, सेमरा, रामनगर रोड चंदौली के मोबाइल नंबर 9452825111, 8957567025 से सम्पर्क कर ली जा सकती है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights