Young Writer, PM SVANidhi News: चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के प्रमुखों, बैंक के शाखा प्रबंधको, विभागों के प्रतिनिधियों की एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। उक्त कार्यशाला का उद्देश्य पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठा चुके वेंडरो के प्रोफाईलिंग के माध्यम से चिन्हित पात्र आवेदकों को 08 कल्याणकारी योजनाओ से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में ADM Chandauli ने बताया कि जनपद में लक्ष्य से अधिक वेंडरो को प्रथम ऋण दिया जा चुका है। इन वेंडरो की प्रोफाइलिंग करने के दौरान उनके एवं उनके परिवार वालो की पहचान पात्र आवेदक के रूप में पोर्टल पर हो जाती है। उस पोर्टल पर सम्बन्धित योजना से जुड़े विभाग द्वारा स्वनिधि पोर्टल पर विभाग के लिए निर्धारित आईडी पासवर्ड के माध्यम से कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में बैंक, स्वास्थ्य, श्रम, आईसीडीएस एवं खाद्य विभाग ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण देने का कार्य डीएन प्रसाद, शहर मिशन प्रबंधक, डूडा द्वारा किया गया। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा सभी को नियमित कार्य योजना बनाकर इन योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक रामनिवास गुप्ता ने आश्वस्त किया कि इस कार्य को भी सभी बैंक प्रयास करके सफल कर दिखाएँगे। परियोजना अधिकारी अविनाश कुमार ने सभी को कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के आयोजन में राजेश राय शहर मिशन प्रबंधक, मोहनीश कुमार एवं रितेश सिंह सामुदायिक आयोजक ने सक्रिय सहयोग किया।