12.3 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Agriculture News : IFFCO NANO UREA, NANO DAP के बारे में किसानों को दें जानकारी

- Advertisement -

Young Writer, Agriculture News: चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को नैनो यूरिया प्लस व नैनो डीएपी तरल पर आधारित सहकारी बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका, एनपीके कंसोर्टिया, नेचुरल पोटाश के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई। कहा कि नैनो उर्वरक व अन्य उत्पादों की बिक्री किसानों को अधिक से अधिक करें, ताकि कृषकों के लागत में कमी आ सके और फसलों का उत्पादन भी बढ़े। वहीं समिति के सुदृढ़ होने के साथ सहकार से समृद्धि की संकल्पना पूरी हो सके।

IFFCO के सचिव अभिषेक त्रिपाठी ने सभी सचिव को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नैनो उर्वरकों, जल विलय उर्वरक व IFFCO के अन्य सभी उत्पादों की बिक्री पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ड्रोन से नैनो उर्वरकों के छिड़काव व लाभ के बारे में बताया गया। सचिव को निर्देश दिया गया कि स्टाक का पास मशीन में समय से एक्नोलेजमेंट हो। उर्वरकों का वितरण कृषकों को पास मशीन से खारिज के बाद ही किया जाए। सहायक निबंधक सहकारिता ने सचिव को निर्देश दिया गया कि आने वाले रबी सीजन में अधिक से अधिक नैनो डीएपी की बिक्री समिति की ओर से की जाए। सरोज कुमार, मयंक सिंह, अनुपम तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे। अध्यक्षता अरविंद पांडेय ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights