12.3 C
New York
Thursday, November 21, 2024

Buy now

Agriculture News : चंदौली के किसानों में मुफ्त बंटेगा सब्जी, सरसों व अलसी के बीज

- Advertisement -

बाटी जाएगी तोरियां के 250 पैकेट, सरसों बीज का 1500 मिनीकिट एवं अलसी बीज 300 मिनीकिट
निःशुल्क बीज लेकर, उन्नतशील खेती करें किसान’ जिला कृषि अधिकारी

Young Writer, Agriculture News: चंदौली के जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि रबी सीजन में तोरियां के 250 पैकेट बीज, सरसों बीज का 1500 मिनीकिट एवं अलसी बीज 300 मिनीकिट का किसानों में मुफ्त वितरण होगा। मिनीकिट प्राप्त करने वाले लाभार्थी कृषक का किसान पंजीकरण योजना में पंजीकृत होना अनिवार्य है तथा इसका वितरण पॉश मशीन से बायोमैट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा।

कृषि विभाग द्वारा दलहनी व तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे इसकी महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके। किसानों को परंपरागत खेती के अलावा दलहनी व तिलहनी खेती करने पर काफी जोर है। इसके लिए किसानों को मुफ्त बीज का मिनीकिट दिया जा रहा है। इस साल रबी सीजन में तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ाने को कृषि विभाग द्वारा किसानों में मुफ्त तोरिया व सरसों एवं अलसी बीज का पैकेट दिया जायेगा। जिससे किसान इसकी बुवाई कर अच्छी पैदावार कर सके।

बताया कि जनपद के सदर, चहनिया, धानापुर एवं चकिया में तोरिया बीज 25-25 किलो (सामान्य बिक्री हेतु 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जायेगा विकास खण्ड नियामताबाद, सकलडीहा, बरहनी, शहाबगंज, एवं नौगढ़ में तोरिया बीज 20-20 किलो (सामान्य बिक्री हेतु 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जायेगा। बताया कि सभी विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भंडारों से किसानों को पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने पर 2 किलो बीज का पैकेट निःशुल्क दिया जायेगा।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर तोरिया का बीज उपलब्ध है, जिसका बिक्रय मूल्य 110 रुपये प्रति किग्रा है, जिसको 50 प्रतिशत अनुदान के बाद 55 प्रति किग्रा के दर पर कृषक क्रय कर सकते हैं। अपील किया कि किसान अपने ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का तोरिया, सरसों एवं अलसी बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसका लाभ लें। तोरिया व सरसों का बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights